Namo Namo Tulsi Maharani
तुलसी की महिमा नमो नमो तुलसी महारानी, नमो नमो हरि की पटरानी जाको दरस परस अघ नासे, महिमा वेद पुराण बखानी साखा पत्र मंजरी कोमल, श्री पति चरण-कमल लपटानी धन्य आप ऐसो व्रत कीन्हो, सालिगराम के शीश चढ़ानी छप्पन भोग धरे हरि आगे, तुलसी बिन प्रभु एक न मानी प्रेम प्रीत कर हरि वश कीन्हे, […]
Tulsi Maharani Ko Pranam
तुलसी महिमा तुलसी महारानी को प्रणाम पटरानी ये ही श्री हरि की, जो अद्वितीय लोकाभिराम शालीग्राम के शीश चढ़े वे, हरि अर्चन इनसे ही हो सुख शांति स्वास्थ्य भी दे हमको, जब श्रद्धा से जल सिंचन हो जो भोग लगे नारायण को, तुलसी के बिना नहीं स्वीकारे महिमा अपार तुलसीजी की, माँ भक्ति दान दो, […]
Vandaniya Tulsi Maharani
तुलसी अर्चना वंदनीय तुलसी महारानी, अद्भुत महिमा शास्त्र बखानी नित्य धाम गोलोक से आई, कल्पवृक्ष सम महिमा गाई श्याम वर्ण शोभा सुखदाई, पृथ्वी मूल्यवान निधि पाई श्री हरि सेवा पूजन हेतु, तुलसीजी का बाग लगाये प्रेत पिशाच भूत भग जाये, यज्ञ, दान, व्रत का फल पाये प्रभु पूजा नैवेद्य आदि में, तुलसी दल अनिवार्य धराये […]
Jay Jay Jay Tulsi Maharani
तुलसी आरती जय जय जय तुलसी महारानी, महिमा अमित पुराण बखानी प्रादुर्भाव विष्णु के द्वारा, पूजनीय भक्तन मन मानी तेरे श्री अंगो से प्रकटे, मंजरिया, पल्लव मन-भाये शालिग्राम शिला का पूजन, तुमसे करे सदा सुख पाये हरि पूजन में तुम्हें चढ़ाये, कलिमल-नाश करे पुण्यार्जन गो का दान दिलाये जो फल, सुलभ कराये तेरा दर्शन विश्वपूजिता, […]